Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiहजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सावन की तीसरी "सोमवारी" पर दूध, बेलपत्र...

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सावन की तीसरी “सोमवारी” पर दूध, बेलपत्र का किया वितरण

  • 21 अगस्त को गौशाला परिसर में होगा भव्य महा रुद्राभिषेक का आयोजन
  • महादेव की पूजा अर्चना में श्रद्धालुओं की काफी उत्साह देखी जा रही है :– चंद्रप्रकाश जैन

हजारीबाग: शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सावन माह के तीसरी सोमवारी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच दूध एवं बेलपत्र का वितरण किया गया।

श्रद्धालुओं ने जमकर बाबा का जयकारा लगाया। सभी श्रद्धालुगण बम बम भोले, ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयकारों के बीच दूध बेलपत्र प्राप्त कर रहे थे। सावन माह के आठों सोमवारी पर यूथ विंग के द्वारा ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा गौशाला परिसर में महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। यूथ विंग के संरक्षक समेत तमाम पदाधिकारियों ने महादेव की पूजा अर्चना कर शहर वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना की।

वही मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने सावन की तीसरी सोमवारी की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महादेव की पूजा अर्चना में श्रद्धालुओं की काफी उत्साह देखी जा रही है। साथ ही कहा की सावन माह के 21 अगस्त को गौशाला परिसर में महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है।

Hazaribagh Youth Wing distributed milk and belpatra on the third "Monday" of Sawan.

वही सचिव संजय कुमार ने कहा की ऐसे धार्मिक कार्यक्रम को आयोजित कर यूथ विंग के समस्त सदस्यों में काफी ऊर्जा मिलती है।

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, डॉक्टर वी वेंकटेश सहित कई लोगो मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular