Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiओल्ड एज होम में हजारीबाग यूथ विंग ने बुजुर्गों के संग मनाई...

ओल्ड एज होम में हजारीबाग यूथ विंग ने बुजुर्गों के संग मनाई दिवाली

  • बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया गया.
  • बुजुर्गों के साथ हमारी टीम हमेशा हर पर्व मनाती है- चंद्र प्रकाश जैन

हजारीबाग दिवाली का पर्व आते ही क्या खास है और क्या आम हर कोई अपने अपने तरीके से पर्व की खुशियों को मनाने में जुड़ जाते हैं। ऐसे में हर कोई अपनी खुशी को अपने लोगों तक ही सीमित कर देते हैं पर हजारीबाग शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग ने एसपी कोठी स्थित ओल्ड ऐज होम के बुजुर्गों के बीच दीपों का महापर्व दिवाली मनाया।

वहां उपस्थित समस्त बुजुर्गों के बीच फल, साबुन, भुजिया, हॉरलिक्स,मिठाई, जूस सहित कई खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। वहां के बुजुर्गों के संग दीपोत्सव का महापर्व दीपावली मनाया गया उनके चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास टीम के समस्त सदस्यों के द्वारा किया गया बुजुर्गों मैं आतिशबाजी देख एक गजब की खुशी नजर आई इस खुशी को देख हजारीबाग यूथ विंग के समस्त सदस्य गण काफी प्रसन्न हुए। दीप उत्सव के पावन पर्व दीपावली के दिन ओल्ड एज होम उजालों से जगमगाए इसकी प्रयास करते हुए बुजुर्गों को मिट्टी से बने दीपक भेंट किया गया। समस्त बुजुर्गों ने यूथ विंग के समस्त सदस्यों को अपना आशीष आशीर्वाद प्रदान किया।

हजारीबाग यूथ विंग,ओल्ड एज होम,दिवाली,दैनिक भारत

जिसके पश्चात बुजुर्गों के साथ आतिशबाजी की गई। बुजुर्गों के चेहरे पर एक अलग सी खुशी देखने को मिल रही थी।

नम हो रही थी हम सभी की आंखें उनकी खुशी देखकर। उनकी आशीर्वाद सदैव हजारीबाग यूथ विंग पर बनी रहे।

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने दीपोत्सव के महापर्व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व अपनों के साथ मनाने में जितना आनंद आता है उतना ही दूसरों के साथ भी मनाने में उससे ज्यादा आनंद आता है इसी प्रयास के साथ यूथ विंग की पूरी टीम ने ओल्ड एज होम पहुंचकर बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी लाने की प्रयास की है। साथ ही कहा की बुजुर्गों के साथ हमारी टीम हमेशा हर पर्व मनाती है और मनाते रहेगी।

हजारीबाग यूथ विंग,ओल्ड एज होम,दिवाली,दैनिक भारत

मौके पर अध्यक्ष विशाल खण्डेलवाल, सचिव संजय कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल,विकास कुमार, शम्पा बाला मद्धेशिया, अतिशय जैन,अजीत चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular