Friday, November 15, 2024
Google search engine
HomeNewsतीन दिवसीय दादी उत्सव प्रारंभ से पहले, दादी भक्तों ने दादी नाम...

तीन दिवसीय दादी उत्सव प्रारंभ से पहले, दादी भक्तों ने दादी नाम की लगाई मेहंदी

Hazaribagh News: हजारीबाग शहर के मालवीय मार्ग स्थित रानी सती मंदिर में तीन दिवसीय दादी उत्सव के कार्यक्रम से पहले मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से देर शाम तक महिलाओं ने अपने हाथों में दादी नाम की मेहंदी रचाई।

यूं तो जब बेटी अपने घर की ओर प्रस्थान करती है तब हाथों में मेहंदी लगा कर सोलह सिंगार कर घर को जाती है, दादी के आगमन से पूर्व दादी की बेटियों ने अपने हाथों में दादी नाम की मेहंदी रचाकर दादी का स्वागत कर रही है। इसी बीच सभी महिलाएं ने दादी नाम कई भजन प्रस्तुत किया।

समस्त मारवाड़ी समाज की महिलाओं में कार्यक्रम को लेकर अति उत्साहित नजर आ रहा है। महिलाएं मंगलवार को सुबह से ही दादी मंदिर में कार्यक्रम को लेकर जुटी रही। कार्यक्रम से संबंधित हर एक छोटी सी छोटी चीजें का बेहतर ध्यान रख रही है ताकि तीन दिवसीय दादी उत्सव में कोई त्रुटि ना रह जाए। तो वही कमेटी के पदाधिकारियों एवं समस्त दादी भक्तों में कार्यक्रम को लेकर एक अलग ही जुनून बन चुका है। सभी अपने निजी कार्य को समाप्त कर दादी मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा ले रहे हैं और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में जुटे हुए हैं। तीन दिवसीय दादी उत्सव हजारीबाग में ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular