Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestHazaribagh News: रानी सती मंदिर में तीन दिवसीय दादी उत्सव

Hazaribagh News: रानी सती मंदिर में तीन दिवसीय दादी उत्सव

Hazaribagh News: हजारीबाग के मालवीय मार्ग स्थित रानी सती मंदिर को 24 साल हो गए हैं और 25 साल की शुरुआत में तीन दिवसीय दादी उत्सव मनाया जाएगा. यह पर्व 18, 19 और 20 मई को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. 18 मई को सुबह 8:00 बजे मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. कलश यात्रा में पहली बार राजस्थानी पोशाक में महिलाएं स्कूटी चलाती नजर आएंगी तो उनके पीछे दादी-नानी का भव्य दरबार होगा. उनके पीछे बच्चे रानी सती दादी की झांकी पेश करते नजर आएंगे, इसके पीछे महिलाएं कलश लेकर दादी के नाम की स्तुति करती नजर आएंगी. यह कलश यात्रा हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए मंदिर परिसर में पहुंचकर समाप्त होगी.

19 मई को सुबह 9:00 बजे मंदिर परिसर में भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जाने-माने भजन गायकों द्वारा दादी-नानी के भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। तो 20 मई को सुबह 6:00 बजे दादी जी की पूजा की जाएगी, जबकि देर शाम भजन कीर्तन के बाद तीन दिवसीय दादी उत्सव का समापन भव्य महा आरती के साथ होगा.

इस मौके पर दादी भक्तों ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा. वहीं, कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है.कार्यक्रम से पहले उन्होंने अपने महिला मंडलों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular