- धनबाद के सुप्रसिद्ध भजन गायक रोमित बंसल और आशीष सिंघल अपने अनेकों भजनों से दादी भक्तों को झुमाएंगे।
हजारीबाग। हर साल की तरह इस वर्ष भी राणी सती मंदिर में मंगसीर नवमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और भक्ति भावना के साथ मनाया जाएगा। यह दो दिवसीय महोत्सव 23 और 24 तारीख को मंदिर परिसर में आयोजित होगा।
महोत्सव की शुरुआत 23 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे मंदिर प्रांगण में भव्य मंगल पाठ के साथ होगी। इस अवसर पर धनबाद के सुप्रसिद्ध भजन गायक रोमित बंसल और आशीष सिंघल अपने सुरमयी भजनों से दादी के अनेकों भजनों को प्रस्तुत करेंगे और उपस्थित भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। वहीं दूसरे दिन 24 को प्रातः काल में मंदिर प्रांगण में राणी सती दादी की विशेष पूजा-अर्चना एवं पाटा पूजन का आयोजन होगा। इसके पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। संध्या के समय 13 सुहागिन महिलाओं द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन होगा, जो श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण रहेगा। महाआरती के बाद दादी को 56 भोग समर्पित किया जाएगा।
मंदिर समिति और दादी भक्तों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगसीर नवमी महोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुलाबी ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिल रहा है।
मंदिर समिति ने सभी दादी भक्तों और श्रद्धालुओं को इस पावन अवसर पर आमंत्रित करते हुए महोत्सव में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।