Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiहजारीबाग- श्याम जन्म उत्सव की संध्या पर भव्य भजन संध्या का आयोजन

हजारीबाग- श्याम जन्म उत्सव की संध्या पर भव्य भजन संध्या का आयोजन

  • कोविड-19 के बाद भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन।
  • धनबाद के सुप्रसिद्ध भजन गायक पंकज मोदी एवं सुरेंद्र ठाकुर ने जमकर श्याम प्रेमियों को झुमाया।

हजारीबाग कार्तिक महीना धार्मिक अनुष्ठान के लिए काफी चर्चित रहता है प्रारंभ से लेकर अंत तक तरह तरह के धार्मिक कार्य इस महीने किए जाते हैं जैसे दीपोत्सव का महापर्व, लोक आस्था का महापर्व छठ जैसे अनेकों त्योहार को इस महीने मनाया गया है विभिन्न त्योहारों में से एक त्यौहार कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के दिन राजस्थान के खाटू श्याम में विराजमान प्रभु श्याम का जन्म जयंती मनाई जाती है। यह जन्म जयंती पूरे भारतवर्ष में श्याम भक्तों के द्वारा बड़े ही धूमधाम से संपन्न की गई।

तो इसी बीच हजारीबाग शहर के अग्रसेन भवन में शुक्रवार की देर शाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम श्री श्याम की पूजा अर्चना श्री रानी सती मंदिर के प्रधान पुजारी शशीकांत मिश्रा ने संपन्न कराया। जिसके पश्चात बाबा श्याम का भव्य ज्योत लिया गया। भव्य भजन संध्या में धनबाद के सुप्रसिद्ध भजन गायक पंकज मोदी एवं सुरेंद्र ठाकुर ने देर रात्रि तक श्याम प्रेमियों को जमकर झुमाया।

Shyam Janma Utsav,श्याम जन्म उत्सव, भजन गायक पंकज मोदी,Bhajan Singer Pankaj Modi,Hazaribagh,हजारीबाग,

भजन संध्या के दौरान छप्पन भोग, सवामणी, इत्र की वर्षा, अखंड ज्योत, मनोहारी श्रृंगार किया गया। वही भजन संध्या के दौरान बाबा श्याम का केक काटकर जन्म दिवस भी मनाया गया।

पंकज मोदी एवं सुरेंद्र ठाकुर के द्वारा बाबा श्याम के अनेकों भजन प्रस्तुत किए गए जिसमें बाबा श्याम की जयंती आई…… चालो जी चालो खाटू चला…… तो वही मेरा खाटू वाला सेठ निहाल करसी…… जैसे आने को भजन देर रात्रि तक प्रस्तुत किए गए।

वही श्याम भक्तों के द्वारा भी कई भजन बाबा श्याम के प्रति समर्पित किया गया। कार्यक्रम स्थल में आकर्षक श्याम सेल्फी पॉइंट भी बनाई गई। जिसमें लोगों ने तस्वीर लेकर अपने विभिन्न सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा के हेस्टैक के साथ पोस्ट किया।

यह कार्यक्रम शहर के समस्त श्याम प्रेमियों के द्वारा आयोजित किया गया था क्योंकि इस कार्यक्रम मे निवेदक के स्थान पर करने वाला श्याम कराने वाला श्याम लिखा गया था। कार्यक्रम में कई श्याम भक्त उपस्थित होकर जमकर बाबा श्याम का भजनों का आनंद लिए। वही कई श्याम भक्तों ने अपने घरों में भी बाबा श्याम का केक काटकर जन्म दिवस मनाया।

मौके पर श्याम प्रेमियों ने कहा कि यह कार्यक्रम कोविड-19 के बाद भव्य रूप से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम से सभी श्याम प्रेमी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular