रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष सह छठ पूजा समिति के सचिव ने किया रक्तदान
Hazaribagh News: शहर के बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा पिछले तीन महीने से लगातार जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराई जा रही है। उसी क्रम मे मंगलवार को हजारीबाग विष्णुगढ़ निवासी बुद्धि लाल महतो के सुपुत्र बी.पी पटेल 11 वर्षीय जो थैलेसीमिया से पीड़ित है।
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत के दौरान चिकित्सकों के द्वारा संबंधित रक्त उपलब्ध करने को लेकर परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में ब्लड बैंक पहुंच कर संबंधित रक्त उपलब्ध न होने पर उनके चेहरे पर मासूमियत छा गई जिसके बाद कुछ लोगों ने उनसे बड़ा बाजार यूथ विंग के पदाधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी।
जिसके बाद परिजनों ने तुरंत बड़ा बाजार यूथ विंग के उपाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल से संपर्क किया। जिसके बाद यूथ विंग के पदाधिकारियों ने रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष सह छठ पूजा समिति के सचिव बड़ा बाजार ग्वालटोली निवासी सुधीर कुमार यादव उर्फ पिंकू यादव से रक्तदान करने का आग्रह किया। जिसके बाद पिंकू यादव ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचकर 11 वर्षीय थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे की जान बचाई।
मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि बड़ा बाजार यूथ विंग पिछले 3 माह से लगातार जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष शहर छठ पूजा समिति के सचिव पिंकू यादव ने रक्तदान कर मानवता का कार्य किया है। बड़ा बाजार यूथ विंग आपके जज्बे को सलाम करता है।