Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeLatestडेंटल साइंसेज कॉलेज ऑफ एंड हॉस्पिटल डेमोटांड के द्वारा जांच शिविर का...

डेंटल साइंसेज कॉलेज ऑफ एंड हॉस्पिटल डेमोटांड के द्वारा जांच शिविर का आयोजन टूथपेस्ट, दवाई का वितरण

बड़कागांव। इंटर नेशनल ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन डे के अवसर पर हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल डेमोटांड के द्वारा प्रखंड के सांढ़ पंचायत के दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक स्क्रीनिंग उपचार दंत शिविर का आयोजन किया गया।

लगभग 400 सौ रोगियों की जांच किया गया। जिसमें लगभग 100 दंत रोगियों को इलाज कर मुक्त में टूथपेस्ट व दवाई, कैलेंडर वितरण किया गया। शिविर में डॉ. श्रीदेवी भोई, डॉ. अरुणदत्ती सिंह, डॉ. शिल्पी चटर्जी, अमन कुमार डे, शौविक घोष, अंबिका सुदर्शन, सन्ना शमोइल, बिंगशती मंडल ने सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार दास, धीरेंजन कुनार रवि, ममता कुनारी प्रभारी मुखिया कैलाश महतो, वार्ड सदस्य आनन्द कुमार पासवान ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular