Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiहरियाणवी सुपरस्टार अंजली राघव पड़ी मुन्ना दुबे के प्यार के चक्कर में...

हरियाणवी सुपरस्टार अंजली राघव पड़ी मुन्ना दुबे के प्यार के चक्कर में !

भोजपुरी फ़िल्म व म्यूजिक इंडस्ट्री के मल्टीटैलेंटेड गीतकार संगीतकार व गायक मुन्ना दुबे के सितारे आजकल बुलंदियों पर हैं । हों भी क्यों नहीं , क्योंकि आजकल उनके ऊपर हरियाणवी सुपर स्टार अंजली राघव कुर्बान हुई जा रही हैं । हाँ यही सुनने में आ रहा है कि आजकल उत्तरप्रदेश के मेरठ में मुन्ना दुबे व अंजली राघव एक दूसरे के प्यार में पागल हुए जा रहे हैं । इन दोनों की केमिस्ट्री देखकर लगता है कि इन दोनों के साथ आ जाने से इंडस्ट्री में कुछ बड़ा गुल खिलने वाला है । बताते चलें कि अंजली राघव भी हरियाणवीं फ़िल्म व एलबम जगत की बड़ी अभिनेत्री/ मॉडल हैं । और वहीं मुन्ना दुबे भी किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं ।

https://instagram.com/munnadubeyofficial?igshid=OGQ5ZDc2ODk2ZA==

दरअसल मुन्ना दुबे मेरठ में आजकल अपने हिंदी एलबम की शूटिंग में व्यस्त हैं जहां उनकी अभिनेत्री है हरियाणा की सुपर स्टार अंजली राघव । अब देखना तो यही है कि हरियाणा और भोजपुरी की इंडस्ट्री मिलकर हिंदी के लिए क्या कुछ नया गुल खिला रही हैं । इस हिन्दी म्यूज़िक एल्बम के निर्देशक हैं गौरव सिंह और यश भारद्वाज । जबकि इस एल्बम के गीत संगीत खुद मुन्ना दुबे ने ही लिखे हैं । और आवाज़ भी मुन्ना दुबे का ही है । मुन्ना दुबे इसके पहले भोजपुरी में भी अच्छा खासा मुकाम बना चुके हैं और इनके दर्जनों म्यूजिक एलबम ने सफलता के परचम लहराए हैं । अब उनकी आवाज़ में ये हिंदी एलबम कितना हंगामा खड़ा करती है यह देखना दिलचस्प होगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular