Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestबरकट्ठा में हनुमान पताका की धूम, निकली शोभायात्रा

बरकट्ठा में हनुमान पताका की धूम, निकली शोभायात्रा

Hazaribagh News: बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड में रामनवमी के अवसर पर सभी शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में बड़े-बड़े महावरी झंडों के साथ रामभक्त शामिल थे जो आकर्षण का केंद्र रही। रामनवमी जुलूस व शोभायात्रा के दौरान पूरा इलाका जय श्री राम, जय हनुमान के नारों से गूंज उठा। वही श्रद्धालुओं द्वारा पारंपरिक तरीकें से लाठी, भाला, तलवार भांजा गया।

रविवार को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में देर संध्या को रामनवमी पर्व संपन्न हुआ। इस अवसर पर बरकट्ठा जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि मो. कैयूम, मुखिया दसरथ यादव, पंचायत समित देवलाल कुशवाह ने एक सामाजिक कार्यकर्ता का परिचय देते हुए पूरे शोभायात्रा में शामिल रहे। वहीं लाठी व भला का खेल खेल कर लोगो का दिल जीते।

विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, पंसस प्रतिनिधि अशोक गुप्ता, मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि संजय गुप्ता, पीताम्बर नायक, विक्की चंद्रवंशी, मिथलेश भारती, रंजन यादव, दीपक स्टार महाकाल, राजेन्द्र यादव, पूजा समिति अध्यक्ष रामखेलावन यादव, सचिव शंकर लाल, कोषाध्यक्ष महादेव साव, शोभा समिति अध्यक्ष महेश मंडल, सचिव रूपेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष बिनोद साव, मूर्तिकार नंदकिशोर जी, पुजारी आनंद पांडेय, शिवकांत पांडेय, चंद्रिका पांडेय, बबून ठाकुर, विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, इंद्रजीत प्रसाद, सदस्य रामजी मंडल, गुडू राम, धीरज गुप्ता, चंदन श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, सरजू साव, सिकन्दर यादव, सुमन गुप्ता, रवि गुप्ता, संजय गुप्ता, मिथलेश भारती, सिकन्दर यादव, विक्की गुप्ता, रवि गुप्ता, रतन गुप्ता, दीपक राणा, बालेश्वर यादव, रंजन यादव, बिट्टू मोदी, सत्यम भारती, पवन सोनी, महादेव साव, सतीश साव, चंदन मोदी, इंद्रदेव मोदी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए।

जुलूस दुर्गा माता मंदिर बरकट्ठा से बुढ़िया माता मंदिर बाजार रोड़ होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर बरकट्ठा में समापन हुआ। प्रशासनिक टीम निगरानी में लगी थी, जुलूस के दौरान प्रखण्ड प्रशासन के बीडीओ कीर्तिबाला लकड़ा, सीओ श्रीकांत लाल मांझी, इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा, थाना प्रभारी विक्रम कुमार अपने दल बल के साथ जुलूस की निगरानी बनाये हुए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular