Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeBusinessग्रेट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने मनाया स्थापना दिवस

ग्रेट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने मनाया स्थापना दिवस

विष्णुगढ़: ग्रेट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस के द्वारा बुधवार को 7वां स्थापना दिवस मनाया गया। आज ही के दिन 2 फरवरी 2015 को ग्रेट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस का स्थापना दो भाई सुनील कुमार, प्रदीप कुमार महतो और उनके सभी दोस्त के सहयोग से स्थापित किया गया था। संस्थान के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि वनरक्षी श्याम कुमार ने बताया कि शिक्षा ही एक ऐसा है, जो मनुष्य को सही दिशा पर ले जाता है।

शिक्षा के बिना हम सब अपने जीवन को बेहतर नहीं बना सकते हैं। अतः हम सबों को शिक्षा लेना बहुत ही जरूरी है। संस्थान के संस्थापक सह निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि मनुष्य को जीवन के लिए तीन आवश्यक चीजें रोटी, कपड़ा और मकान है। परंतु आज के समय में चार आवश्यक चीजें रोटी, कपड़ा, मकान और एक अच्छी शिक्षा है। एक अच्छी शिक्षा से मनुष्यों में संस्कार मिलती है। हमारा संस्थान एक अच्छी शिक्षा ही नहीं बल्कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देने का कार्य कर रही है।

संस्थान के निदेशक व संस्थापक प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि हमारे संस्थान में गुणवत्तापूर्वक शिक्षा दी जाती है। हमारे संस्थान के द्वारा जेईई मेन, एडवांस, नीट तथा सभी सामान्य प्रतियोगिता परीक्षा जैसे एसएससी, जेटेट, रेलवे ,जेपीएससी, यूपीएससी इत्यादि का तैयारी भी करवाई जाती है। मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से मुफ्त शिक्षा देने का भी कार्य करती है। स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संस्थान के शिक्षक संजय कुमार कुशवाहा, राजेश कुमार महतो, चंद्रदेव कुमार, अखिलेश महतो तथा सभी 11वीं और 12वीं के सभी विद्यार्थी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular