Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeHindiराणी सती मंदिर में दादी का विवाह उत्सव बड़े ही धूमधाम से...

राणी सती मंदिर में दादी का विवाह उत्सव बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ

  • जय दादी की जय कारों से गूंज उठा मंदिर परिसर
  • दादी भक्तों ने किया फूलों की वर्षा

हजारीबाग- शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती दादी मंदिर में गुरुवार को राणी सती दादी का भव्य विवाह उत्सव बड़े ही धूमधाम मनाया गया। सर्वप्रथम सबसे पहले अग्रसेन भवन से भव्य बारात निकाली गई। बारात करीब एक से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में नगर भ्रमण किया। बारात के आगे आगे ढोल नगाड़े चल रहे थे तो वही पीछे महिलाएं और पुरुष जय दादी की जय कारे लगा रहे थे। तो वही दादी भक्त दादी भजन पर जमकर नृत्य करते नजर आ रहे थे, इसी के साथ राणी सती मंदिर परिसर पहुंचकर बारात समाप्त हुई। इसके बाद बारात का स्वागत फूलों की वर्षा के साथ किया गया, बारात मे तनधन जी स्वरूप मे पारी अग्रवाल थी,वही बिंदायक के रूप मे संचित अग्रवाल थे। वही मंदिर परिसर में दादी स्वरूप मे आध्या अग्रवाल थी। मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना कराया गया। इसके बाद वरमाला का रस्म पूरा किया गया।

मंदिर परिसर में दादी भक्तों ने जमकर जय दादी की जयकारों की गूंज लगाई। दादी के विवाह उत्सव मे विवाह समारोह की तरफ पूरी रस्म अदा की गई, दादी भक्तों ने दादी के भजन पर जमकर नृत्य किया। जिसके बाद सभी ने बालस्वरूप तनधन जी,दादी जी एवं बिंदायक जी से आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में दादी भक्तों के द्वारा दादी के अनेकों भजन प्रस्तुत किए गए, इसके पश्चात आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी दादी भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

मौके पर दादी भक्तों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दादी का विवाह उत्सव बधाई धूमधाम के साथ संपन्न हुआ दादी भक्तों की उत्साह विवाह उत्सव को लेकर काफी देखी गई दादी का आशीर्वाद समस्त दादी भक्तों पर बनी रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular