Sunday, January 18, 2026
HomeIndiaDubai में हुआ पूनम दुबे के हाँथो पुर्वांचल रेस्टुरेंट का ग्रैंड ओपनिंग...

Dubai में हुआ पूनम दुबे के हाँथो पुर्वांचल रेस्टुरेंट का ग्रैंड ओपनिंग !

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की सनसनी गर्ल पूनम दुबे के सितारे आजकल बुलंदियों पर हैं । कुछ दिनों पहले ही उन्हें भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की मोस्ट गॉर्जियस अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था । और वहीं अब उनके हाँथों दुबई में पूर्वांचल रेस्टुरेंट का उद्घाटन हुआ है। पूर्वांचल रेस्टुरेंट के मालिक सिवान के रहने वाले हेमन्त सिंह हैं । रेस्टुरेंट के ओपनिंग पर पूनम दुबे ने बताया कि इस पुर्वांचल रेस्टुरेंट में आपको हर प्रकार के इंडियन और कॉन्टिनेंटल फूड्स मिलेंगे । आपको हर प्रकार के इंडियन, नॉर्थ इंडियन , साउथ इंडियन और इंटर कॉन्टिनेंटल फ़ूड के अलग अलग प्रकार के लज़ीज़ व्यंजन भी परोसे जाएंगे ।

https://www.instagram.com/p/CsQQvTfgLt-/?igshid=MTc4MmM1YmI2Ng==

इसके पहले पुमम दुबे ने दुबई में ही ग्लोबल इंस्पिरेशनल फैशन शो में भी हिस्सा लिया था। जहां पर उनके द्वारा दिये गए परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था । फिर उसके बाद ही अवॉर्ड शो में भी हिस्सा लिया था जहाँ उनको बेस्ट कैटेगरी में मोस्ट गौर्जियस अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। पूनम दुबे ने बताया की इतनी व्यस्तता के बाद भी उनके पास फ़िल्मों के लिए समय एडजस्ट करना अच्छा लगता है । उन्होंने कहा कि उन्हें व्यस्त रहना काफी अच्छा लगता है । और वे अभी लगातार व्यस्त रहना ही पसन्द कर रही हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular