Saturday, January 17, 2026
HomeBreaking Newsराणी सती मंदिर में स्थापना दिवस महोत्सव के दूसरे दिन भव्य मंगल...

राणी सती मंदिर में स्थापना दिवस महोत्सव के दूसरे दिन भव्य मंगल पाठ का हुआ आयोजन

  • रानीगंज की सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वेता रुनझुन ने अनेकों भजनों से दादी भक्तों को झुमाया।

हजारीबाग। शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर के 25 वर्ष संपन्न पर तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके दूसरे दिन अग्रसेन भवन में भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया गया जिसमें कई महिलाओं ने दादी का मंगल पाठ किया मंदिर के प्रधान पुजारी शशीकांत मिश्रा ने यजमान स्वरूप विजय शर्मा एवं उनके परिवार जनों को पूजा अर्चना करवा कर मंगल पाठ विधिवत रूप से प्रारंभ करवाया। जिसके पश्चात गणेश वंदना की गई।

रानीगंज से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वेता रुनझुन एवं उनकी सहयोगी सुरजीत अरोरा के द्वारा राणी सती दादी की जन्म से लेकर विदाई तक की भजन प्रस्तुत की गई। भजन गायिका ने अपने भजनों में यह तेरा दरबार सजाया तेरे को बुलाने के लिए दादी जी, दादी चली पाठशाला,हो जाओ तैयार मंगल मे आने के लिया….. जैसे अनेकों भजनों पर भजन गायिका ने दादी भक्तों को झुमाया।

राणी सती मंदिर

मंगल पाठ के दौरान दादी जी का भव्य जन्म उत्सव, नारायणी चली पाठशाला मे छोटे बच्चों के द्वारा आनंदमय प्रस्तुति दी गई, दादी जी का हल्दी उत्सव, मेहंदी उत्सव मनमोहक नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया गया, पाठ के दौरान दादी जी की बेटियों के द्वारा दादी को रिझाने के लिए दादी थे तो आकर ओढी ए बेटिया लाई थारी चूनरी, गजरा उत्सव में दादी की बेटियों ने दादी को रिझाने के लिए आओ जी आओ मिलकर पहनावा दादी जी ने फूलों से गजरो पर प्रस्तुति दी। जैसे अनेकों पाठ के दौरान उत्सव मनाई गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular