जय श्री श्याम के जयकारों के बीच भव्य ज्योत के साथ प्रारंभ होगा भव्य भजन संध्या
हर श्याम भक्तों के माथे पर होगा बाबा श्याम का तिलक, हर भक्त करेंगे बाबा श्याम का अरदास
हजारीबाग: राजस्थान के रींगस से 18 किलोमीटर दूर स्थित भव्य खाटू श्याम का मंदिर स्थापित है जहां पर फागुन महीने मे भव्य मेला लगाया जाता है जिसमे देश भर के तमाम श्याम भक्त बाबा का दर्शन करने पहुंचते हैं वहीं पूरे भारतवर्ष में फागुन के महीने में हर जगह बाबा श्याम को याद करते हुए भजन, अखंड ज्योत लिया जाता है।
इसी बीच हजारीबाग मे श्री श्याम अर्दास कीर्तन परिवार द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन 26 फरवरी दिन शनिवार को संध्या 7:00 बजे से कानी बाजार स्थित प्रह्लाद स्टील के सामने Casa & co.में किया जा रहा है जिसमें बाबा का मनोहारी शृंगार, अखंड कीर्तन, निशान पूजन,अखंड ज्योत लिया जाएगा। वहीं श्याम भक्तों के बीच इत्र वर्षा फूलों की होली एवं भोग का वितरण किया जाएगा। सभी भक्तों को बाबा श्याम का तिलक लगाया जाएगा।