सुप्रसिद्ध भजन गायक बिट्टू बिहारी ने अपने मनमोहक भजनों से श्याम प्रेमियों को झुमाया
आया खाटू का मेला…., पधारो म्हारा घर बाबा श्याम….. जैसे भजनों से झूम उठे श्याम प्रेमी…..
फूलों की होली के बीच भव्य भजन संध्या संपन्न हुई
श्री श्याम भक्त परिवार द्वारा फागुन शुक्ल पक्ष एकादशी दिन सोमवार को हजारीबाग के मालवीय मार्ग स्थित रामादेवी सत्संग भवन में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री श्याम प्रभु की पूजा अर्चना श्री रानी सती मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा के द्वारा विधिवत रूप से संपन्न हुई। जिसके बाद बाबा की भव्य ज्योत सभी श्याम प्रेमियों ने लिया।
ये भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़ा बाजार यूथ विंग ने समाज मे अपनी सेवा देने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
वही भव्य भजन संध्या में हजारीबाग शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने अपने मनमोहक भजनों से सभी श्याम प्रेमियों को जमकर झुमाया। सुप्रसिद्ध भजन गायक ने आया खाटू का मेला…., पधारो म्हारा घर बाबा श्याम….. जैसे अनेकों भजनों को गाकर श्याम प्रेमियों को झूमाया।
तो वही भव्य भजन संध्या के अंतिम क्षण पर समस्त श्याम प्रेमियों ने बाबा के भव्य दरबार के समक्ष भव्य फूलों वाली होली खेली।
ये भी पढ़े: आचार्य श्री महाश्रमण के दिल्ली पधारने पर भव्य अभिनंदन समारोह का किया गया आयोजन
भजन संध्या के पूर्व सुप्रसिद्ध भजन गायक का श्री श्याम भक्त परिवार के सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। स्वागत के क्रम में महिलाएं भी पीछे नहीं रही अपने सुप्रसिद्ध भजन गायक को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
भव्य भजन संध्या की समाप्ति के बाद सुप्रसिद्ध भजन गायक ने सभी श्याम प्रेमियों को साधुवाद दिया कहा कि प्रसन्न हूं आप सबों के स्नेह और प्यार मिला। बाबा श्याम का आशीर्वाद आप सभी लोगों पर बना रहे।