Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeHindiश्री श्याम भक्त परिवार द्वारा भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन

श्री श्याम भक्त परिवार द्वारा भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन

ऐसी मस्ती कहां मिलेगी श्याम नाम रस पीले….. ऐसे अनेकों भजनों पर श्याम प्रेमियों ने जमकर जयकारा लगाया बाबा श्याम का।

शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने मनमोहक भजनों से श्याम प्रेमियों को जमकर झुमाया।

हजारीबाग कार्तिक महीने में धार्मिक अनुष्ठान काफी देखी जाती है कई तरह के महत्वपूर्ण त्यौहार भी इस महीने पूरी विधि विधान से मनाई जाती है इसी बीच राजस्थान के खाटू श्याम में विराजमान श्री श्याम बाबा के जन्म जयंती के के उपलक्ष में पूरे भारतवर्ष में श्याम प्रेमियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसी बीच हजारीबाग शहर के पीटीसी चौक स्थित पेपर सॉल्ट रेस्टोरेंट के समीप अरविंद ताम्बी के निवास स्थान में श्री श्याम भक्त परिवार के द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम बाबा श्याम की भव्य पूजा अर्चना श्री रानी सती मंदिर के प्रधान पुजारी शशीकांत मिश्रा ने यजमान स्वरूप अरविंद ताम्बी एवं उनकी धर्मपत्नी के साथ संपन्न कराया। जिसके पश्चात बाबा श्याम का भव्य ज्योत लिया गया। जिसके पश्चात ताम्बी परिवार एवं श्री श्याम भक्त परिवार के द्वारा शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी का स्वागत किया गया। भजन संध्या के दौरान छप्पन भोग, इत्र की वर्षा, अखंड ज्योत मनोहारी श्रृंगार किया गया। वही भव्य भजन संध्या के दौरान बाबा श्याम का केक काटकर समस्त श्याम प्रेमियों ने जन्म जयंती मनाया।

वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने देर रात्रि तक बाबा श्याम के भजनों से श्याम प्रेमियों को झुमाया। वही वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने गणेश वंदना के साथ भव्य भजन की शुरुआत किया। सुप्रसिद्ध भजन गायक ने श्याम प्रेमियों के बीच मेरी अँखियाँ करे इंतेज़ार साँवरे पलकों का घर तैयार संवारे…..क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा श्याम से नाता है……एक बार आओजी सँवरिया महारे अंगना……ऐसी मस्ती कहाँ मिलेगी श्याम नाम रस पीले जैसे अनेकों भजनों पर वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने देर रात्रि तक श्याम प्रेमियों को झुमाया।

मौके पर श्याम प्रेमियों ने कहा कि बाबा श्याम की असीम कृपा से इस वर्ष बाबा की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुई आने वाला प्रतिवर्ष बाबा की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हो हम सभी ऐसी बाबा से मनोकामना करते हैं।

श्याम भक्त परिवार के द्वारा घोषणा की गई कि आगामी 2 मार्च एवं 3 मार्च 2023 को बाबा श्याम का शहर में भव्य निशान ध्वज यात्रा एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular