Saturday, January 17, 2026
HomeNewsजीपीएल सीजन-4 का हुआ शानदार शुभारंभ, आठ टीमें है शामिल

जीपीएल सीजन-4 का हुआ शानदार शुभारंभ, आठ टीमें है शामिल

गावां, गिरिडीह: गांवा खेल मैदान में मंगलवार को आईपीएल के तर्ज पर जीपीएल सीजन 4 का शानदार शुभारंभ किया गया। खेल का शुभारंभ धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव व जिप सदस्य इमरान अंसारी ने सामूहिक रूप से फीता काट कर किया।

इस दौरान राज कुमार यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर मिलता है। जीप सदस्य इमरान अंसारी ने कहा कि जीपीएल के आयोजन से पूरे प्रखण्ड में हर्ष का माहौल है। उन्होंने सरकार से मांग किया है कि अब भी गावां में एक बेहतर खेल मैदान की आवश्यकता है जहां खेल कर यहां के बच्चे कुछ बेहतर कर सके और अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सके।

आयोजन में पहला मैच माल्डा मास्टर और कंप्यूटर पैलेस गांवा के बीच खेला गया जिसमें कंप्यूटर पैलेस के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 62 मनाया। वही माल्डा मास्टर के टीम 63 रनों के लक्ष्य को महज सात ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर हासिल किया। वही उद्घाटन मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए विजय कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular