Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeHindiअखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया...

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

बरकट्ठा: अखिल झारखंड प्रथमिक शिक्षक संघ झारखंड के चार सूत्री मांगों को लेकर बरकट्ठा प्रखण्ड इकाई के समस्त सरकारी शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। यह कार्यक्रम 4-5 नवम्बर तक किया जाएगा। वहीं अपनी मांगों के समर्थन में स्थानीय सांसद एवं विधायक को चार सूत्री मांगों से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम के अनुसार 19 नवम्बर को मुख्यमंत्री झारखंड सरकार का घेराव किया जाएगा।

चार सूत्री मांग

  • छठे पुनरीक्षित वेतनमान की विसंगतियों को दूर करना।
  • झारखंड के शिक्षकों को MACP न्यूनतम वृत्तिक उन्नयन दिया जाना।
  • अन्तर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया को सरल बनाना।
  • शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखना।

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं सचिव रामकिशुन महतो ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है कि सरकार की शिक्षकों एवं सरकारी विद्यालयों के प्रति उचित नीति के अभाव में शिक्षा एवं शिक्षक दोनों प्रभावित हैं ।इसलिए परस्पर लोकहित में शिक्षकों के लिए शैक्षणिक पहलुओ पर विचार कर अजपता के मांगो पर विचार करे

RELATED ARTICLES

Most Popular