Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestगिरिडीह के युवक ने IPL में बनाई जगह

गिरिडीह के युवक ने IPL में बनाई जगह

झारखण्ड, गिरिडीह जिला स्थित सेनादोनी गांव के रौनक देव ने अपनी कड़ी मेहनत और लगातार अच्छे प्रदर्शन से आईपीएल के राजस्थान की टीम (राजस्थान रॉयल्स) में नेट प्रैक्टिस बॉलर के रूप में जगह बना ली है। हालांकि, पिछले वर्ष इन्होंने झारखंड अंडर-19 टीम में भी जगह बनाया था और बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित झारखंड क्रिकेट लीग में भी इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड जीतकर चयनकताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

जिसके वजह से इनका संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता चयन अंडर-19 वीनू मांकड ट्रॉफी के लिए भी हुआ था। साथ ही अधिकतम विकेट लेने की वजह से कई बार मैन ऑफ द मैच भी रह चुके हैं। खबर के मुताबिक, रौनक अपने होमटाउन गिरिडीह में रहकर ही संतोष तिवारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण लेते थे। हालांकि, टीम में चयनित होने के बाद पूरे गांव में खुशी की लहर उठ गई और जिला क्रिकेट एसोसिएशन, भाजपा गिरिडीह प्रखंड कमिटी समेत कई पदाधिकारियों ने बधाई दी। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि रौनक आईपीएल में भी सफल गेंदबाज के रूप में अपनी जगह पक्का करने में सफल साबित होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular