Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsगिरिडीह: सिविल सर्जन ने तीन नर्सिंग होम को दिया बंद करने का...

गिरिडीह: सिविल सर्जन ने तीन नर्सिंग होम को दिया बंद करने का आदेश

गिरिडीह : अवैध तरीके से शहर में चल रहे तीन निजी नर्सिंग होम को अगले आदेश तक सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने बंद करने का आदेश दिया है. जिन नर्सिंग होम को बंद करने का दिया गया है उनमें चैताडीह स्थित जनता नर्सिंग होम, पचंबा के बोरो के समीप संचालित कल्याण नर्सिंग होम और शहर के बैक्सीडीह के समीप जेसी हॉस्पिटल शामिल है.

जानकारी के अनुसार कल्याण नर्सिंग होम के संचालक डॉ. कमरूदीन है. जबकि जनता और जेसी हॉस्पिटल बगैर किसी डॉक्टर और पारामेडिकल कर्मी के ही के ही संचालित किया जा रहा था.

बीते 11 दिसंबर को जांच की गयी थी. जांच टीम में सदर अस्पताल के डॉक्टर कमलेश्वर प्रसाद, डॉक्टर आरपी दास समेत कई डॉक्टर शामिल थे. टीम के डॉक्टरों ने ही जांच कर सिविल सर्जन को रविवार की देर शाम रिपोर्ट दिया था. जिसके बाद यह फैसला लिया गया. बताया जा रहा है कि नर्सिंग होम को बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular