हाल ही में, एक्टर गिप्पी ग्रेवाल और शिंदा ग्रेवाल अपनी आनेवाली फिल्म ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे थे। प्रमोशनल कार्यक्रम यहां के पंचतारा होटल ‘द ललित’ में आयोजित किया गया था। यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ की कहानी पेरेंटिंग के ऊपर है इसमें दिखाया गया है कनाडा में कानून है कि आप बच्चों को पिटाई नहीं कर सकते हैं लेकिन भारत में अगर बच्चे गलती करते हैं तो उनकी अच्छी से पिटाई की जा सकती है इसी कानून के फायदे और नुकसान दिखाए गए हैं इसमें दिखाया गया है कि एक परिवार पंजाब से कनाडा गया है वहां के कानून के हिसाब से बच्चे बदमाशी करने के बाद भी उसकी पिटाई नहीं कर पता है इसीलिए वह अपने बेटे को भारत लेकर आता है ताकि उसे पिटाई कर सुधार सके लेकिन यहां आने के बाद यहां के बच्चों को देखने के बाद उसे हर कानून का फायदा और नुकसान समझ आता है इसी कानून को आधार बनाकर फिल्म में बहुत सारे कॉमेडी सीन रखे गए हैं।
फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के साथ शिंदा ग्रेवाल भी काम कर रहे हैं शिंदा ग्रेवाल गिप्पी ग्रेवाल का बेटा है जो इससे पहले दिलजीत दोसांझ के साथ भी फिल्म कर चुके हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि यह फिल्म और पहले बन जाती है लेकिन शिंदा ग्रेवाल को फिल्म से ज्यादा खेल में इंटरेस्ट है इसलिए उसके चॉइस को ध्यान में रखते हुए उसके वॉलीबॉल के कुछ मैच थे जब वह खत्म हो गए तब छुट्टियों में इस फिल्म की शूटिंग हुई है इस फिल्म के निर्माण में इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि शिंदा के पढ़ाई में कोई रुकावट ना आए। गिप्पी ग्रेवाल ने और बताया कि यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है।