गेल (इंडिया) लिमिटेड की प्रमुख कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल ‘गेल उत्कर्ष’ की शानदार सफलता में, इस साल इसके कानपुर केंद्र से 100% छात्रों, वाराणसी केंद्र के तहत पंजीकृत लड़कियों में से 93%, श्रीनगर से 74% और उत्कर्ष हल्द्वानी पहल से 70% ने जेईई मेन 2022 परीक्षा उत्तीर्ण की.
गेल उत्कर्ष 2010 से सैकड़ों वंचित मेधावी छात्रों के सपनों को पंख दे रहा है और उन्हें देश के कुछ बेहतरीन इंजीनियरिंग संस्थानों में पेशेवर पाठ्यक्रमों में अड्मिशन प्राप्त करने में सक्षम बनाता है.