Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeHindiChanakya IAS Academy में हाउ टू क्रैक जेपीएससी पर नि:शुल्क सेमिनार 13...

Chanakya IAS Academy में हाउ टू क्रैक जेपीएससी पर नि:शुल्क सेमिनार 13 नवंबर को

हजारीबाग। किसी भी क्षेत्र में कामयाबी के लिए सही दिशा में नियमित परिश्रम जितना आवश्यक है, उतना ही आवश्यक अभ्यर्थियों के लिए बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त करना है।

Chanakya IAS Academy निश्चित समयांतराल में करियर गाइडेंस व सेमिनार के जरिए अभ्यर्थियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करती रहती है।

इसी के मद्देनजर आगामी 13 नवंबर को हाउ टू क्रैक जेपीएससी विषय पर नि: शुल्क सेमिनार का आयोजन किया गया है, जिसकी शुरुआत संस्थान सभागार में ही संध्या 3 बजे से होगी।

सेमिनार के मुख्य वक्ता Chanakya IAS Academy के वाइस प्रेसिडेंट और मोटिवेशनल स्पीकर विनय मिश्रा होंगे। साथ ही इस सेमिनार में 7वीं सिविल सेवा परीक्षा टॉपर्स भी मौके पर मौजूद रहेंगे, जो अपनी सफलता का अनुभव अभ्यर्थियों से साझा करने के साथ साथ कामयाबी के लिए जरूरी बातों से भी अवगत कराएंगे। उक्त जानकारी चाणक्य आईएएस एकेडमी की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि सेमिनार के दौरान जेपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को किन-किन मुख्य बिंदुओं पर ध्यान रखते हुए तैयारी किए जाने की आवश्यकता है, उसे बारीकी से मुख्य वक्ता और मोटिवेशनल स्पीकर विनय मिश्रा के द्वारा बताया जाएगा। साथ ही लक्ष्य को हासिल करने को कई अहम बातें सेमिनार के दौरान बताई जाएगी।

Read Also- रेड इंडियन एक बार फिर धमाल करने आ रही है 9 नवंबर को

सेमिनार नि: शुल्क रखा गया है। अभ्यर्थियों के साथ साथ अभिभावक भी इस सेमिनार में शरीक हो सकते हैं। आगे उन्होंने बताया कि आगामी 13 नवंबर को भी हर सप्ताह ओएमआर शीट पर लिए जा रहे जेपीएससी मेगा टेस्ट भी अपने निर्धारित समय 9 बजे सुबह से शुरूआत होगी और टॉपर्स को सम्मानित किए जाने के साथ आकर्षक छात्रवृत्ति की घोषणा की घोषणा की जाएगी।

श्रीमति मिश्रा ने कहा कि 13 नवंबर को ही Chanakya IAS Academy की ओर से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन किया गया है, जिसमें 100 टॉपर्स को सम्मानित किए जाने के साथ साथ रैंक के अनुरूप 10 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के पंजीकरण के बाद इस परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें एक केंद्र Chanakya IAS Academy में होगा तो दूसरा परीक्षा केंद्र ज्ञान ज्योति पारा मेडिकल नर्सिंग कॉलेज, हजारीबाग को बनाया गया है। एक घंटा चलने वाली परीक्षा 12 बजे से प्रारंभ होगी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र निर्धारित समय से आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular