Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeBusinessश्रमिकों के बीच बांटा गया ‌‌‌निशुल्क श्रम कार्ड

श्रमिकों के बीच बांटा गया ‌‌‌निशुल्क श्रम कार्ड

बिरनी प्रखंड अंतर्गत पंचायत खैरीडीह के अन्तर्गत ग्राम शीतल टोला के श्रमिकों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता बिरेन्द्र प्रसाद वर्मा जो जनता के विभिन्न योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए हमेशा सजग‌ एवं सक्रिय ‌भूमिका निभाते रहते है, इनके द्वारा इस पंचायत‌‌‌ के विभिन्न गाँवों के हजारों श्रमिकों का अन्य कार्यो‌ के साथ-साथ निशुल्क श्रम कार्ड कैम्प लगा कर बनाया गया हैं।

जिसका वितरण आज ग्राम शीतल टोला के सैकड़ों श्रमिकों को उपलब्ध कऱा कर शुरूआत किया गया। अपने संबोधन ‌मे बताया कि यह केन्द्र एवं राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है और इस योजना के तहत श्रम कार्ड बनाने वाले श्रमिकों को दो लाख बीमा के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने का प्रावधान है।

ग्रामीणों द्वारा इस कार्य के लिए इनको आभार व्यक्त किया तथा‌‌ ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से तय किया कि आनेवाले पंचायत चुनाव में‌ लोभ लालच‌ को त्याग ‌‌कर‌ इन्हें आर्थिक मदद के साथ-साथ गाँव‌ का‌‌ पूरा वोट इनके पक्ष मे देगें और इन्हे मुखिया बनाएगें चूंकि इनके मुखिया बनने से ही गाँव पंचायत का ‌सर्वागिक विकास संभव है।

RELATED ARTICLES

Most Popular