नई दिल्ली, भारत – 22 जुलाई, 2024 – फ्रेंचाइजी बताओ ने 20 जुलाई, 2024 को होटल होलीडे इन, मयूर विहार, नई दिल्ली में फ्रेंचाइजी एक्सपो और फ्रेंचाइजी बिजनेस आइकन अवार्ड का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर बॉलीवुड निर्देशक पद्म श्री मधुर भंडारकर उपस्थित थे, जिन्हें उनकी कई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। मधुर भंडारकर ने सभी उद्यमियों को प्रेरित किया और बिजनेस आइकन अवार्ड से कई उद्यमियों को सम्मानित किया।
फ्रेंचाइजी बताओ के संस्थापक आशीष कुमार अग्रवाल ने कहा, “ऐसे कार्यक्रमों से व्यवसाय को बढ़ावा मिलता है, स्टार्टअप्स को हौसला मिलता है और लोगों को नए व्यावसायिक अवसर मिलते हैं, जो उन्हें नया व्यापार शुरू करने में मदद करते हैं। साथ ही सफल व्यवसायों को अपने अनुभव साझा करने का मौका मिलता है।”
कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर कार्तिक रावल के मंत्रोच्चारण के साथ हुई। इसके बाद, आशीष अग्रवाल ने लोगों को फ्रेंचाइजिंग के बारे में जानकारी दी। इंडिया आईपीओ के संचालक श्री एस.के. टंडन ने बताया कि आप अपने व्यवसाय का आईपीओ कैसे ला सकते हैं और वित्तीय समस्याओं को कैसे दूर कर सकते हैं। बीकानेरवाला के डायरेक्टर नवरत्न अग्रवाल ने बीकानेरवाला की सफलता का राज सबके साथ साझा किया।
इस दिन भर के कार्यक्रम में कई डिजिटल इन्फ्लुएंसर, प्रशिक्षक और सफल उद्यमी उपस्थित थे। इनमें बीकानेरवाला के डायरेक्टर नवरत्न अग्रवाल, यूट्यूब के बड़े नाम जैसे सागर सिन्हा, अनुराग ऋषि, दीपक दैया, आदित्य सैनी, एनएलपी ट्रेनर संजय कुमार अग्रवाल, एलपी ट्रेनर शताक्षी सिंह, डी ज्वेल्स के प्रवीण शर्मा, पुलिस पब्लिक प्रेस के फाउंडर पवन कुमार भूत, साधना मीडिया के अर्पण गुप्ता, स्पॉटलाइट के जय सिंह, वास्तु नरेश के नरेश सिंघल और कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल थे।
चित्रेश सोनी ने कहा, “फ्रेंचाइजी एग्जिबिशन उद्यमियों और व्यापार खोजने वालों के लिए एक लाभदायक माध्यम है। ऐसे बड़े कार्यक्रमों से लोगों को बहुत प्रेरणा मिलती है और व्यवसाय की तरफ रुझान बढ़ता है।”फ्रेंचाइजी बताओ की सह-संचालक शिवानी अग्रवाल ने बताया कि सभी ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की और निकट भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम होने की उम्मीद जताई।
कार्यक्रम का समापन फ्रेंचाइजी बताओ बिजनेस आइकन अवार्ड के साथ हुआ, जहां मधुर भंडारकर ने 70 से अधिक उद्यमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रशिक्षकों और डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं।
फ्रेंचाइजी बताओ और आशीष कुमार अग्रवाल के इस प्रयास से व्यापार को बहुत बढ़ावा मिलेगा और देश की तरक्की में योगदान भी होगा।