Sunday, January 18, 2026
HomeBreaking Newsपूर्व विधायक मनोज यादव ने दुगोला कार्यक्रम का किया उद्घाटन

पूर्व विधायक मनोज यादव ने दुगोला कार्यक्रम का किया उद्घाटन

भक्ति भजन भी भगवान के आराधना करने का माध्यम है : मनोज यादव

चौपारण: झापा पंचायत स्थित दानगुरी निवासी सुरेश दाँगी के मृतक माता के श्राद्ध कार्यक्रम में आयोजित दुगोला कार्यक्रम का उदघाटन बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने किया।

इससे पहले पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों संग मृतक के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दिया। भोजपुरी गायक मंटू दाँगी व ढोलक वादक गोलू दाँगी के मृतक नानी के श्राद्ध कार्यक्रम में आये अतिथियो को भगवा वस्त्र देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि मृतक प्राणी से अपने जीवन मे जरूर अच्छे कर्म की होगी जिसका परिणाम है कि आज हमसब यहां एकत्रित हुए है। पूर्व विधायक ने मृतक आत्मा से कामना किया कि आप जहां भी रहे अपने पीड़ित परिवार पर सदैव अपनी कृपा बनाये रखें। कहा भक्ति भजन भी भगवान के आराधना करने का एक माध्यम है।

दुगोला कार्यक्रम झारखण्ड और बिहार के प्रसिद्ध भोजपुरी गायकों के बीच आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, महामंत्री आशीष सिंह, भोजपुरी गायक जन्मजेय सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, समाजसेवी सतेंद्र सिंह, सियाराम सिंह, युवा नेता राकेश रंजन, सुरेंद्र पांडेय, देव कुमार दाँगी, गंदौरी दाँगी, इंद्रदेव दाँगी, रवि गुप्ता, मुरारी सिंह, ईश्वरी यादव, शिवकुमार यादव, कैलाश दाँगी सहित दर्जनों लोग हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular