Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsपूर्व विधायक ने अम्बाजीत में किया भक्ति जागरण मंच का उदघाटन

पूर्व विधायक ने अम्बाजीत में किया भक्ति जागरण मंच का उदघाटन

चौपारण: बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने पडरिया पंचायत के अम्बाजीत में भक्ति जागरण मंच का उदघाटन किया। अम्बाजीत निवासी रामदेव यादव के मृतक दादी के एकादशी कार्यक्रम के अवसर पर भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। उद्धाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने मृतक आत्म के शांति की कामना करते हुए कहा की मृतक ने अपने जीवन मे जरूर पुण्य के काम किये होंगे जिस कारण आज हम सभी यहाँ एकत्रित होकर उनके याद में कार्यक्रम कर रहे है।

इस दौरान पूर्व विधायक ने अपने अंदाज में भक्ति गीत गाकर उपस्थित लोगों को मनोरंजन किया। समाजसेवी हरिश्चंद्र सिंह ने कहा जीवन है तो मृत्यु भी तय है इस बात का सबको गाँठ बांधना चहिए और जीवन मे अच्छे कर्म करना चाहिए ताकि जमाने जमाने तक आपको लोग याद रख सके। मौके पर मुखिया पप्पू रजक, विकाश यादव, मुकेश सिंह, शंकर चंद्रवंशी, केदार राणा, रितेश यादव, गोरेलाल यादव, मिथलेश यादव, ननकू साव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular