चौपारण: मवि सेलहारा में लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया के तहत बाल संसद का गठन किया गया। इस संदर्भ की जानकारी देते हुए एसआरपी जनार्दन प्रसाद वर्मा बताया कि सर्वप्रथम सभी वर्गों को संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मानते हुए 60 सांसदों का चयन किया गया। बच्चों के बीच लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत मंत्री पदों के लिए नामांकन, चुनाव चिन्ह आवंटन एवं गुप्त मतदान के जरिए 11 मंत्रालय का गठन किया गया।
चुनावी प्रक्रिया में प्रधानमंत्री पद का दायित्व नीलम कुमारी संभालेंगी वही उप प्रधानमंत्री नगमा कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री सोनाक्षी कुमारी, उपस्वास्थ्य मंत्री फैजान अंसारी, स्वच्छता मंत्री तरन्नुम खातुन, उपस्वच्छता मंत्री इमरान, सुरक्षा एवं न्याय मंत्री सूरज कुमार, उपसुरक्षा एवं न्याय मंत्री अनिता, पोषण मंत्री निखत खातुन, उपपोषण मंत्री गुलाब्सा खातुन, उपस्थिति मंत्री मोनिका, उप उपस्थिति मंत्री नीरज पांडेय, शिक्षा मंत्री पुष्कर कुशवाहा, उपशिक्षा मंत्री विनीता, कौशल विकास मंत्री संजना, उप कौशल विकास मंत्री शाहजहां, पर्यावरण मंत्री दीपा कुमारी, उपपर्यावरण मंत्री पीयूष कुमार, खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री डेविड कुमार, उपखेलकूद एवं संस्कृति मंत्री नूरेन खातुन, सूचना एवं संपर्क मंत्री संध्या, उपसूचना एवं संपर्क मंत्री सुमित यादव, अध्यक्ष भारती कुमारी एवं नेता प्रतिपक्ष मुस्कान कुमारी के रूप में चयनित हुए।
श्री वर्मा ने कहा कि बाल संसद के गठन से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था की जानकारी मिलती है। प्रधानाध्यापक रामखेलावन रविदास ने कहा बच्चों में जिम्मेवारी निर्वहन हेतु अधिकार एवं कर्तव्य इसके माध्यम से मिलता है। मौके पर जन्मेजय सिंह, बिजय कुमार, राजेंद्र रविदास, रामचंद्र साहु, राकेश सिंह, विजय प्रसाद, डैजी कुमारी, रंगीना कुमारी उपस्थित थे।