वन विभाग गिरिडीह के रेंजर एस के रवि ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोवाड और तेलोडीह वन क्षेत्र के तिगोजोरी जंगल में छापा मारा। छापेमारी के दौरान लाखों रुपए की लकड़ी जब्त किया गया।
छापेमारी अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए रेंजर एस के रवि ने बताया कि गुप्त सूचना पाकर मौके पर छापेमारी किया जिसमे सूचना सही पाया गया।
तिगोजोरी जंगल में तस्कर कीमती पेड़ काटकर तस्करी करने की फिराक में थे। फॉरेस्टर के साथ जब जब्त लकड़ी को ट्रैक्टर में लादकर ले जाने लगे तो तस्करों ने दो स्थानों पर पेड़ काटकर रास्ता बंद करने का प्रयास किया, जब तक रास्ते पर गिरे पेड़ को हटाया गया तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर जंगल से कीमती पेड़ को काटकर तस्करी करने वाले हैं।
सूचना के आधार पर तिगोजोरी जंगल पहुंचने पर देखा की तस्करों ने काफी संख्या में सखुआ पेड़ काट दिया था और शीशम का पेड़ काटने की तैयारी कर रहे थे तभी छापेमारी किया गया। तस्करों की पहचान कर उसके खिलाफ़ ठोस कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही सभी तस्कर कानून के गिरफ्त में होंगे।