गावां, गिरिडीह: गावां वन प्रक्षेत्र इन दिनों अवैध महुआ शराब निर्माण का अड्डा बन चुका है। सीमावर्ती जंगलों में शराब निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है और थमने के नाम नही ले रहा है। हालांकि गावां थाना पुलिस निरंतर छापेमारी कर भट्ठियों को ध्वस्त करने और उपकरणों को जब्त करने का काम कर रही है बावजूद इसके शराब निर्माण कार्य रुक नही रहा है।
शुक्रवार को भी जब वन रक्षियों की टीम के द्वारा जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था तो उनकी नजर एक अवैध रूप से संचालित शराब निर्माण के ठिकाने पर पड़ी। जब वन रक्षी वहां पहुंचे तो शराब निर्माता उक्त स्थान से भागने का प्रयास किया लेकिन वनरक्षियों ने दबोच लिया और संचालित भट्टी को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान काफी मात्रा में लकड़ियों और शराब निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों को जब्त कर लिया गया है।