Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsवन विभाग के अधिकारी ने वन विभाग की जमीन पर बन रहे...

वन विभाग के अधिकारी ने वन विभाग की जमीन पर बन रहे पीएम आवास को गिराया

बिरनी प्रखंड क्षेत्र के केशोडीह पंचायत बराय गांव में वन विभाग के अधिकारी रेंजर एस के रवि के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारियों ने करवाई करते हुए वन विभाग के जमीन पर बन रहे पीएम आवास को तोड़ा व उसके आसपास के सभी चार दिवारी को भी तोड़ दिया.

WhatsApp Image 2022 02 19 at 4.56.17 PM

मौके पर वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि वन विभाग के जमीन पर कोई भी व्यक्ति अवैध कब्जा नही कर सकता है सूचना मिलने के बाद उसपर कार्यवाई की जायेगी. वही बिरनी थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह ने भी इस घटना स्थल का जायजा लिया.

मुखिया प्रतिनिधि रणधीर मण्डल ने बताया कि मुझे जानकारी नही थी कि पीएम आवास स्थल वन भूमि का जमीन है. इस अवसर पर मुख्य रूप से विभाग के रेंजर एस के रवि, प्रभारी वनपाल मनीष कुमार, हरिशंकर वर्मा, सागर कुमार, स्वेता कुमारी, मेघा कुमारी, एंथोनी, मुमित कुमार सिंह, संजीत मिश्रा, सूरज चौधरी, रमेश टुडू, दीपक कुमार दास समेत कई महिला पुरुष गार्ड उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular