Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestअवैध वन संपदा के खिलाफ वन विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान

अवैध वन संपदा के खिलाफ वन विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान

बरकट्ठा (हजारीबाग): बरकट्ठा थाना क्षेत्र के 15 किमी दूर गैंडा पंचायत के ग्राम बेडोखुर्द में चल रहे अवैध आरामील को बरकट्ठा पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त कारवाई कर जब्त कर लिया।

गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी आनन्द कुमार सिंह व बरकट्ठा थाना के एएसआई सरयू पासवान व एएसआई तरुण कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अभियान चलाकर बेडोखुर्द स्थित अवैध आरामील को उखाड़ कर बड़ी मात्रा में चिरान पतरा, लकडी को बरही वन परिसर कार्यालय लाया गया।

प्रभारी ने जानकारी दी कि अवैध आरामील संचालन में ग्राम बेडोखुर्द निवासी महादेव राणा,बालेश्वर राणा समेत 6 लोगो की पहचान की गई है। उक्त दोषियों के विरुद्ध वनवाद दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। अभियान में प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी आनन्द कुमार सिंह, वनरक्षी अमर आनन्द सरस्वती सहित दैनिक वन कर्मी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular