- बड़ा बाजार यूथ विंग के विशेष सहयोग से पूजा-अर्चना होगा संपन्न।
सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करता है यूथ विंग :_ चंद्रप्रकाश जैन।
हजारीबाग शहर से 12 किलोमीटर दूर स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर में सावन माह के अंतिम सोमवारी के पावन दिन पर बड़ा बाजार यूथ विंग के विशेष सहयोग से महा रूद्रभिषेक एवं महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। गौशाला परिसर मे रूद्रभिषेक कार्यक्रम पहली बार आयोजित की जाएगी। हर-हर महादेव के जयकारों के बीच गौशाला परिसर में महा रूद्रभिषेक होगा संपन्न। सुबह 9:00 बजे से 11:30 तक पूजा अर्चना की जाएगी वही 12:30 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
बड़ा बाजार यूथ विंग के महासचिव चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी यूथ विंग अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करती हैं तो वही सावन की अंतिम सोमवारी के दिन गौशाला परिसर में पहली बार रूद्रभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। गांव के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इससे पूर्व यूथ विंग लगातार तीन सोमवारी में बुढ़वा महादेव परिसर में दूध,बेलपत्र का वितरण किया है।
बड़ा बाजार यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने कहा कि रूद्रभिषेक पूजन को लेकर यूथ विंग के समस्त सदस्य काफी उत्साह में है तो वही गौशाला के आसपास के गांव के लोग मैं भी भक्ति भाव का पूरा उत्साह नजर आ रहा है। महा रूद्रभिषेक कार्यक्रम में सभी को सादर आमंत्रित हैं।