Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNews15 से 18 आयु वर्ग की 80 छात्राओं को दी गई कोविड...

15 से 18 आयु वर्ग की 80 छात्राओं को दी गई कोविड वैक्सीन की पहली डोज

परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में बरही से हुआ शुभारंभ, डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने किया उद्घाटन

बरही: केंद्र सरकार के निर्देशानुसार तीन जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन देना शुरू करना है। इसी कड़ी में सरकार के निर्देशानुसार परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरही में अनुमंडलीय अस्पताल बरही की ओर से कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन किया गया।

IMG 20220103 WA0037

कैम्प का उद्घाटन डीएस डॉ. प्रकाश ज्ञानी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविकांत ओम ने किया। कैम्प में लाइन लगाकर नवम से दशम तक के बच्चों को वैक्सीन दिया गया। मौके पर 80 छात्राओं ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली।

इस कार्य मे एएनएम ज्योति कुमारी एवं अमित कुमार ने बतौर वैक्सिनेटर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर ने सहयोग किया। छात्राओं को वैक्सीन के प्रति जागरूक करते हुए डीएस डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन ने झारखण्ड में दस्तक दे दिया है। लगातार केसेस बढ़ रहे हैं। इसके लिए हम सभी को सचेत एवं सावधान रहने की जरूरत है।

कोरोना का बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। वैक्सीन लेने के बाद कोरोना से बचाव का चांसेस बढ़ जाता है। इसके साथ ही मास्क एवं दो गज की दूरी जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को कोविड गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है।

सावधानी ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है। जागरूकता के बाद बच्चियों में टीका लेने के प्रति उत्सुक दिखी। कैम्प में डॉ. प्रकाश ज्ञानी, बीपीएम नारायण राम, बिनय सिन्हा, प्रधानाध्यापक रविकांत ओम, खेमलाल ठाकुर सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular