Sunday, January 5, 2025
Google search engine
HomeHindiगौरव झा और संजना पांडेय की रोमांटिक फिल्म 'तेरे संग' का फर्स्ट...

गौरव झा और संजना पांडेय की रोमांटिक फिल्म ‘तेरे संग’ का फर्स्ट लुक आउट

ब्रदर मीडिया एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘तेरे संग’ का फर्स्ट लुक आज आउट हो गया है। इस फिल्म में गौरव झा और संजना पांडेय लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इनकी केमेस्ट्री फिल्म के पोस्टर में भी नजर आ रही है। यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसके निर्मा,ता बी एन तिवारी और संजीव कुमार सिंह हैं। निर्देशक अरविंद कुमार हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही आने वाला है।

फिल्म ‘तेरे संग’ को लेकर गौरव झा ने कहा कि हमारी फिल्म विशुद्ध भोजपुरिया समाज की कहानी है। फिल्म में काफी कुछ नया है। फिल्म की शूटिंग भव्यता के साथ हुई है। फिल्म की पटकथा, स्क्रीनप्ले, संवाद, गाने, नृत्य आदि पर हमने खूब मेहनत की है। तब जाकर हमने एक अच्छी फिल्म बनाने में कामयाबी हासिल की है, जो भोजपुरी के दर्शकों को पसंद आएगी ऐसा हमारा मानना है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में भोजपुरी फिल्म मेकिंग में क्रांतिकारी बदलाव आया है। इसमें मेकर्स से लेकर दर्शकों का भी सराहनीय योगदान रहा है। तभी आज हमारी फिल्मों को अलग अलग मंच पर सराहा जा रहा है। हमारी फिल्म भी कुछ इस तरह ही बनी है, जिसे हर वर्ग के दर्शक पसंद करेंगे और अपने दोस्त परिवार के साथ मिलकर देख सकेंगे।

बहरहाल, फिल्म ‘तेरे संग’ का पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है। इस फिल्म में गौरव झा और संजना पांडेय के साथ जे पी सिंह, विद्या सिंह, नीतू चौहान, रानी सिंह, अतुल सिंह, शिवा सिंह राजपूत, विभा सिंह और अमित शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में गीत – संगीत विनय बिहारी का है। कहानी साजिद मालिक, डीओपी बिपिन प्रसाद और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। संकलन कृष्ण मुरारी यादव, कोरियोग्राफी संजय सुमन व अशोक मैटी और आर्ट रणधीर एस दास का है।

RELATED ARTICLES

Most Popular