Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsपिता ने ससुराल वालों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया!

पिता ने ससुराल वालों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया!

Chatra News: प्रतापपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के जोगिडीह पंचायत के महुगांई के कुआ से एक शव को बरामद किया है. बरामद शव की पहंचान हंटरगंज थाना क्षेत्र के बाका टोला जिरहुरीया निवासी तालकेश्वर यादव के 24 वर्षिय पुत्र अखलेश यादव के रूप में किया गया है. बरामद शव को पुलिस नें गुरूवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है.

मृतक अखलेश का शादी मंहुगांई निवासी द्वारिक यादव के पुत्री काजो देवी से हुआ था. इस संबंध में मृतक के पिता नें प्रतापपुर थाना में आवेदन देकर पुत्र की हत्या कर साक्ष्य छुपाने का आरोप पत्नी, ससुर, सास समेत कुल पांच लोगो पर लगाया है.

दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पत्नी काजो देवी, ससुर द्वारिक यादव, सास (द्वारिक यादव की पत्नी), रंजीत यादव एवं प्रतिमा देवी का नाम शामिल है. उन्होने ने कहा की मेरे पुत्र अखलेश यादव बीते एक दिन पहले अपना ससुराल महंगाई गया था लेकिन गुरूवार को उनके ससुराल वाले ने मिलकर हत्या कर दिया तथा साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को कुआ में फेक दिया था. उन्होने पुलिस से हत्या करने वाले कारवाई की मांग किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular