गुरुग्राम: शहर के महिलाओं के बीच फेमस हुए Pari Unisex Salon की रीओपनिंग आगामी 17 जनवरी को नए लुक और नए लोकेशन पर किया जा रहा है. जिसमें कई नई सुविधाओं का भी आरम्भ किया जायेगा जैसे कि हेयर एक्सटेंशन, नेल एक्सटेंशन, टैटू मेकिंग जैसी नई सुविधाएँ होंगी.
संस्थान की संचालिका सरिता हुड्डा ने बताया कि नित बदलते हुए फैशन और ग्राहकों के डिमांड को देखते हुए हमनें अपने संस्थान को नए कलेवर में बदलने का निर्णय किया है.
सरिता हुड्डा ने बताया कि उनके ग्राहकों की संतुष्टि ही उनके सैलून का मुख्य लक्ष्य है. सैलून में हेअर कटिंग,ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, रीबांडिंग, फेशियल, ब्लीच, हेअर कलर आदि की सुविधाओं के साथ साथ बदलते वक़्त की ज़रूरत के हिसाब से नई सुविधाएँ भी शामिल की गई हैं.
कौन है संस्थान की संचालिका
Pari Unisex Salon की संचालिका सरिता हुड्डा एक सफल गृहणी होने के साथ-साथ इंटरप्रेन्योर, समाजसेवी और मेकअप आर्टिस्ट भी है. इन सबके अलावा एक रोचक बात ये है कि ये ट्विटर पर भी बहुत प्रसिद्ध है व कविताएँ भी लिखती हैं. बहुत से verified accounts इनके मित्र हैं जिनमें से कुछ पुलिसकर्मी, फ़िल्म निर्माता, न्यूज़ एंकर और इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल हैं.
शिकायतों से भरी हुई है सबकी ज़िंदगी
पर जो मिला उसके लिए किसी ने की बंदगी ?#सरिता— शब्द_सरिता (@SaritaHooda_) December 18, 2018
इन्होंने अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रैजूएशन किया है और शुरू से ही शिक्षिका बनना चाहती थी. अपने इस शौक़ को पूरा करने के लिए इन्होंने ब्यूटी, हेयर व मेकअप की अकादमी भी खोली है जिसमें छात्रों को ट्रेनिंग दी जाती. हाँ, इसके अलावा इनके संस्थान से गरीब तबके की लड़कियों को जो फ़ीस देने में असमर्थ है उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिये फ़्री ट्रेनिंग भी दी जाती है.