Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeLatestलक्ष्य एकेडमी सहित कई कोचिंग में मनाई गई विदाई समारोह

लक्ष्य एकेडमी सहित कई कोचिंग में मनाई गई विदाई समारोह

धनवार प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्य एकेडमी सहित कई कोचिंग व स्कूलों में विदाई समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उद्घाटन लक्ष्य एकेडमी के प्रधान श्रीकांत कुमार, शाहबाज अंसारी अरशद अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम मुख्य रूप से विदाई समारोह के लिए किया गया। जिसमें बच्चों को बताया गया कि वह ज्ञान का प्रकाश ही है जो मनुष्य को नियंत्रण आगे बढ़ाता है इसलिए ज्ञान के आधार पर ही जीवन को सजाना व संवारना चाहिए।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान को ही जीवन में उतरने से श्रेष्ठ आती है। ज्ञान की मशाल को प्रज्वलित रख कर ही जीवन को सजाया और संवारा जा सकता है।

बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि सभी को अपनी वर्तमान समय का दुरुपयोग ना करना, ज्ञान-विज्ञान आज के जीवन में व्यवहारिक एवं उपयोगी है।

लक्ष्य एकेडमी की छात्र-छात्रा निशू कुमारी, काजल कुमारी, साईंका प्रवीण, शाहबाज सानू, अरशद अंसारी, रोशन कुमार, चंदन कुमार, पप्पू , रंजन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

वही मो. शाहबाज अंसारी ने कहा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन का होना बहुत ही आवश्यक है। एकेडमी के प्रधान ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ने कहा जीवन में अनुशासन का होना बहुत ही आवश्यक है अतः हमेशा अनुशासित रहकर ही अध्ययन करें।

बच्चों को टेंशन फ्री होकर मेहनत करने की बात कही। कहा की विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षा में सफलता के टिप्स देते हुए हैं कि अच्छी तैयारी के साथ-साथ परीक्षा के समय कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इसी के साथ सभी छात्र छात्राओं को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भावभीनी विदाई दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular