बिरनी प्रखंड के सरस्वती शिशु निकेतन मंडरखा स्कूल के बच्चों का विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक उमेश वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया।
जिसमें बच्चों को बताया गया कि वह ज्ञान का प्रकाश ही है जो मनुष्य को निरंतर आगे बढ़ाता है इसलिए ज्ञान के आधार पर ही जीवन को सजाना व संवारना चाहिए। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान को जीवन में उतारने से श्रेष्ठता आती है।
ज्ञान की मशाल को प्रज्वलित रखकर ही जीवन को सजाया और संवारा जा सकता है। ज्ञान-विज्ञान ही आज के जीवन में व्यवहारिक एवं उपयोगी है। बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि सभी को अपने वर्तमान का सदुपयोग करना चाहिए जिससे भविष्य प्रभावशाली बने।
विद्यालय की छात्रा अन्नु, पुजा, संजना, डॉली, प्रमोद, पिंटु, सुरज आदि ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, भाव गीत सहित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मोनिका वर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पवन कुमार वर्मा ने सभी बच्चों को आने वाले उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन का होना बहुत आवश्यक है। अतः हमेशा अनुशासित रहकर ही अध्ययन करें। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक उमेश वर्मा ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक- भवानी वर्मा ने बच्चों को टेंशन फ्री होकर मेहनत करने की बात कही।
विद्यालय के शिक्षक आनंद वर्मा ने विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षा में सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि अच्छी तैयारी के साथ-साथ भी परीक्षा के समय कईं चीजों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से पहले कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना नितांत आवश्यक है। परीक्षा केन्द्र पर अपनी रोल नंबर स्लिप और लिखने की सामग्री अवश्य लेकर जाएं। इस मौके पर उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाये भवानी वर्मा, आनंद वर्मा, अनिल वर्मा 1, पप्पु वर्मा, अनिल वर्मा 2, कमलेश राणा, गौरीशंकर वर्मा, पिंटु, पंकज, मोनिका, शकुंतला, रेखा जी आदि उपस्थित थे।