Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeLatestउत्पाद विभाग ने शनिवार को चलाई छापेमारी अभियान

उत्पाद विभाग ने शनिवार को चलाई छापेमारी अभियान

शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग गिरिडीह द्वारा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरहमोरिया, गपई, कोवाड़ में और पचम्बा थाना क्षेत्र के परसाटांड़, कल्याणडीह में अवैध शराब बिक्री को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान उत्पाद निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय की अगुआई में चलाई गई।

WhatsApp Image 2022 02 20 at 9.59.43 AM
फोटो: गिरफ्तार आरोपी नीलकंठ मण्डल

उत्पाद निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि विगत कुछ दिनों से अवैध शराब बिक्री की गुप्त सूचना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र और पचम्बा थाना क्षेत्र से मिल रही थी जिसके आधार पर शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के क्रम में मंगलम होटल, मंडल होटल, मां तारा लाइन होटल, यदुवंशी होटल गहन छानबीन की गई जिसमें किसी तरह का कोई शराब नहीं पाई गई।

WhatsApp Image 2022 02 20 at 9.59.31 AM

बरहमोरिया और गपई से पचास लीटर अवैध महुआ शराब और एक क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया साथ ही नीलकंठ मण्डल को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब को लेकर छापेमारी जारी रहेगी। उत्पाद निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा साथ सरकार द्वारा घोषित इनाम राशि सूचना देने वाले को उत्पाद विभाग गिरिडीह उपलब्ध कराएगी। छापेमारी अभियान टीम में अजय सिंह, सुरेंद्र यादव, प्रदीप पांडेय, जयदेव प्रसाद यादव, नागेश्वर प्रसाद सिंह, रामवचन यादव सहित कई अन्य सहस्त्र बल शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular