Friday, January 30, 2026
HomeIndiaइस बार और अधिक भव्य होगा सम्राट अशोक का जयंती समारोह कल...

इस बार और अधिक भव्य होगा सम्राट अशोक का जयंती समारोह कल पटना मे – श्रीनाथ सिंह बौद्ध 

पटना 28 मार्च ! द बौद्धिक सोसायटी ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष श्रीनाथ सिंह बौद्ध ने पटना में एक प्रेस मीट में बताया कि इस बार कल पटना मे 29 मार्च को चक्रवर्ती सम्राट अशोक की 2367वीं जयंती समारोह बेहद ही भव्य तरीके से मनाई जाएगी । इस बार भी कुम्हरार पार्क से रथ पर शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कार्यक्रम स्थल जगजीवन राम शोध संस्थान ( सचिवालय के गेट नम्बर 13 के सामने ) तक आएगी । इसबार शोभायात्रा में देश विदेश से लगभग 10,000 ( दस हजार ) लोग शामिल होंगे । जिनमें देश दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग शिरकत करने आएंगे । इस कार्यक्रम की भव्यता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसबार कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल होने वाले हैं ।

https://youtu.be/tuPZtEHV7vc

श्रीनाथ सिंह बौद्ध ने बताया कि जब वे इस बौद्धिक सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष थे तभी से वे पटना में यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं । और यह कार्यक्रम 2009 से लेकर आज तक अनवरत यूँ ही जारी है । और आगे भी जारी रहेगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular