Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentभारत माता की जय, लता मंगेशकर अमर रहे जैसे जयकारों की गूंज...

भारत माता की जय, लता मंगेशकर अमर रहे जैसे जयकारों की गूंज से गूंज उठा चौक

बड़ा बाजार चौक पर भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई, व्यवसायियों और समाजसेवियों ने नम आंखों से दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

हजारीबाग : भारत की गौरव स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार की सुबह मुंबई अस्पताल में निधन पर पूरे भारतवर्ष में नम है। वही हजारीबाग के बड़ा बाजार चौक में सोमवार को भारत रत्न से सम्मानित कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर बड़ा बाजार चौक के व्यवसाई एवं समाजसेवियों के द्वारा नाम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई भारत माता की जय लता मंगेशकर अमर रहे जैसे अनेकों नारे लगाकर उनको नमन किया गया।

कार्यक्रम को विशेष सफल बनाने में विशाल खंडेलवाल, गुंजन मद्धेशिया, संजू केसरी, रितेश खण्डेलवाल, अतिशय जैन की अहम भूमिका रही।

मौके पर समाजसेवियों ने कहा कि लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थीं, जिनका छः दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है। हालाँकि लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायिका के रूप में रही है। उनका जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर मे हुआ था। साथ ही कहा की उनके निधन से हम सभी का दिल आहत है। लता मंगेशकर के कंठ में साक्षात सरस्वती का वास था अब हम सभी उनके गीतों के सहारे उनकी यादों को अपने दिलों में बसाए रखेंगे।

मौके पर रामचंद्र केशरी,सुरेंद्र खण्डेलवाल,पवन खण्डेलवाल, अमर जैन,विजय जैन, विवेक कुमार,आशीष सोनी,नितेश चंद्र, रितेश खण्डेलवाल, संजय कुमार, धीरज कुमार, सुमन सिन्हा, सरफ़राज़ अहमद, अतिशय जैन, रॉकी केशरी, पवन केशरी सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular