Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeNewsहाथियों ने मचाया उत्पात, दहशत में है ग्रामीण

हाथियों ने मचाया उत्पात, दहशत में है ग्रामीण

चलकुशा: प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चौबे के शहीद चौक स्थित हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया हैं। मिली जानकारी अनुसार सहदेव चौधरी, पिता स्वर्गीय काशी चौधरी की राशन दुकान का शटर बीती रात हाथियों के द्वारा तोड़कर 3क्विंटल चोकर, 2 क्विंटल पशु आहार, 45 किलो गुड़ खा गए एवं दुकान का अल्बेस्टर शीट को तोड़ दिया गया।

वही युगल महतो, पिता स्वर्गीय चमन महतो के घर के समीप लगभग 2 क्विंटल ईख एवं 50 किलो हरी सब्जी खा गया। शंकर चौधरी, पिता स्वर्गीय बैजनाथ चौधरी के दुकान से दोबारा चोकर एवं इंदिरा देवी पति स्वर्गीय दुर्गा माली, राधेश्याम राणा पिता पुरान राणा सभी चौबे निवासी का हाथियों द्वारा चारदीवारी तोड़कर क्षतिग्रस्त किया गया है।

घटना की सूचना उप प्रमुख दुर्गा यादव को मिलते ही पहुंचकर जायजा लिया, साथ ही वन अधिकारी व अंचल अधिकारी से मुआवजा की मांग की हैं। वन अधिकारी से अपील की हाथियों को सुरक्षित स्थान ले जाने की अपील की।

RELATED ARTICLES

Most Popular