Saturday, January 17, 2026
HomeBreaking Newsगिरिडीह: बिजली कर्मी करंट लगने से हुआ घायल, बेहतर इलाज के लिए...

गिरिडीह: बिजली कर्मी करंट लगने से हुआ घायल, बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर

बिरनी/गिरिडीह (सब्बा अहमद): बिरनी प्रखंड अंतर्गत पेशम हरिजन टोला के रीतलाल तुरी एवं तालेश्वर तुरी को बिजली का करेंट लग गया जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बिजली की तकनीकी खराबी को सुधारने के लिए वो गए थे। बिरनी उपस्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया।

डॉक्टर ताजुद्दीन ने कहा कि इनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है। इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमिटी सदस्य माले नेता विक्रम आंनद रॉय ने कहा की बिजली विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है, बिजली के तार जर्जर स्थिति में पहुँच गए जिसकी वजह से पेशम में बार-बार बड़ी घटना होती रही है। अगर विभाग मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो यहाँ के लोग बड़ा आंदोलन करने को विवश होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular