Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestबालू लदा आठ ट्रैक्टर जब्त, 7 लोगों को भेजा गया जेल, प्राथमिकी...

बालू लदा आठ ट्रैक्टर जब्त, 7 लोगों को भेजा गया जेल, प्राथमिकी दर्ज

बरकट्ठा( हजारीबाग): जिला प्रशासन के निर्देश पर अंचल अधिकारी श्रीकांत लाल मांझी व गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी के नेतृत्व में अवैध खनन के विरुद्ध बालू कारोबारियों पर मंगलवार कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है।

मंगलवार को गोरहर थाना पुलिस के सहयोग से अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध संयुक्त छापामारी की गई। छापेमारी के क्रम में ग्राम बंडासिंघा के पास आठ ट्रैक्टरों पर अवैध बालू लदा पकड़ा गया।

इस संबंध में अंचल अधिकारी श्रीकांतलाल मांझी के लिखित प्रतिवेदन पर गोरहर थाना कांड संख्या 11/2022 के तहत मौके से ट्रैक्टर चालक बासुदेव यादव कटिया जयनगर, दिनेश यादव, उपेंद्र यादव दोनों साकिन कुशाहन मरकच्चो, विजय पांडेय, सुरेश ठाकुर दोनों साकिन बेडोकला, नरेश चौधरी साकिन झुमरी राजधनवार, मुकेश कुमार साकिन बड़कखुर्द इचाक निवासी उक्त सभी को गिरफ्तार हजारीबाग जेपी कारागार भेजा गया।

वह सभी जब्त ट्रैक्टर चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया, साथ ही बालू लदे सभी आठ ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर गोरहर थाना ले आई है। ज्ञात हो जिला प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
——

RELATED ARTICLES

Most Popular