बड़कागांव प्रखंड में कोविड-19 के कारण 22 महीने के स्कूल बंद रहा। स्कूल खुलने के बाद बच्चों के मिड डे मील पर ग्रहण लग गया है। प्रखंड के कुल 128 विद्यालयों में राशि एवं चावल के अभाव में मात्र 38 विद्यालय में मध्यान भोजन संचालित हो रही है। 128 विद्यालयों में कुल 15241 छात्र-छात्राएं मध्यान भोजन से लाभान्वित होना हैं।
शुक्रवार को महज 38 विद्यालय में मध्यान भोजन संचालित से मात्र 3233 बच्चों को मध्यान्ह भोजन प्राप्त हुआ। वही 12008 बच्चे मध्यान भोजन से वंचित रह जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सएनसी एवं सरस्वती वाहिनी माता समिति के बैंक खाते से बचत राशि वापस ले ली गई है। दोनों बैंक खाते को जीरो बैलेंस कर दिया गया है एवं कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए चावल उठाव विद्यालय के सचिव के द्वारा किया जा रहा था। परंतु उक्त चावल को उच्च शिक्षा अधिकारियों आदेशानुसार बच्चों के बीच प्रतिदिन के हिसाब से वितरण कर दिया गया। जिससे विद्यालय में चावल का भी अभाव हो गया है।
वही इस बाबत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू ने कहा कि 7 फरवरी से निर्देश के आलोक में मध्यान भोजन चालू कराया गया। प्रखंड के दर्जनों विद्यालय की समितियां उधार के आधार पर मध्यान भोजन चालू किया, परंतु अधिकांश विद्यालय में चावल एवं उधार राशन व सब्जी प्राप्त नहीं होने के कारण कई विद्यालय में भोजन बंद होने की स्थिति में है और अधिकांश विद्यालय में मध्यान भोजन बंद भी हो गया है।