- कमेटी के सदस्यों में इस वर्ष पूजा को लेकर है अति उत्साह प्रमोद यादव
हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की प्रथम बैठक अध्यक्ष प्रमोद यादव की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के निकट संपन्न हुई। बैठक के दौरान तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा पूजा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। महा समिति के द्वारा इस वर्ष आकर्षक विद्युत सज्जा, आकर्षक पंडाल की रूपरेखा तैयार की गई है। 19 अगस्त को माता रानी की काट पूजा एक नंबर टाउन थाना के समीप राधा कृष्ण मंदिर में सुबह 11:00 बजे से किया जाएगा।
मौके पर महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि इस वर्ष कमेटी के समस्त सदस्यों में पूजा को लेकर अति उत्साह है। पिछले 2 वर्ष कोरोन को लेकर उत्साह विफल रहा था इस वर्ष माता रानी के आशीर्वाद से समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उत्साह दुगनी है। साथ ही बताया कि महासमिति इस वर्ष अपनी 22 वीं वर्षगांठ मना रही है। महा समिति ने इस वर्ष आकर्षक विद्युत सज्जा एवं आकर्षक पंडाल की रूपरेखा तैयार की है जो हजारीबाग के भक्तों को नजर आएगा। साथ ही बताया कि 19 अगस्त को माता रानी की काट पूजा एक नंबर टाउन थाना के समीप राधा कृष्ण मंदिर में सुबह 11:00 बजे से किया जाएगा।
मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीप नारायण निषाद, सुदीप सिंह, नरेश निषाद,महेंद्र गुप्ता,दिलीप जयसवाल,दिलीप सोनी,सुनील शर्मा, पीकू यादव,राजू सिन्हा,अशोक कुमार,रवि शंकर गुप्ता,मनोज गुप्ता, सिद्धांत मद्धेशिया, साहिल कुमार,यश राज, आदित्य कुमार बाबू,संजय यादव, रितेश खण्डेलवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।