Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeLatestNMOPS जिला कार्यकारिणी की जिला अधिवेशन की बैठक संपन्न

NMOPS जिला कार्यकारिणी की जिला अधिवेशन की बैठक संपन्न

रविवार को एनएमओपीएस गिरिडीह की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक सर जेसीबोस विद्यालय परिसर में जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में राज्य कर्मियों के पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिले में 13 मार्च 2022 को आयोजित की जाने वाली पेंशन चेतना यात्रा और जिला महाअधिवेशन की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही पेंशन अधिवेशन की आवाज सूबे के मुखिया तक पहुंचे और राज्य में सरकार के वायदे के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा शीघ्र हो। इसको लेकर रणनीति बनाई गई।

जिला संयोजक मुन्ना कुशवाहा ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली के लिए हमें एकजुट होकर एक मिशन पुरानी पेंशन लागू कराने को लेकर एक बैनर तले सभी संगठनों को साथ लेकर काम करने की आवश्यकता है। सभी संगठन अपने कई मुद्दों पर संघर्षशील हैं एनएमओपीएस उनके संघर्ष को सलाम करता है लेकिन पुरानी पेंशन को लेकर सिर्फ और सिर्फ एनएमओपीएस जिला स्तर से लेकर देश स्तर तक जोरदार आंदोलन के साथ अपनी उपस्थिति सड़क से लेकर सदन तक दर्ज करा चुकी है इसी का परिणाम राजस्थान में देखने को मिला, जिला सम्मेलन और यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी संगठनों से समन्वय स्थापित करते हुए सदस्यता शुल्क और सदस्यता को बढ़ाने के लिए जिले के सभी विभागों के कार्यालय में जाकर उन्हें इस बारे में अवगत कराना है और सभी संगठनों के पदाधिकारियों को आग्रह पत्र देना है।

इस कार्य के लिए विकास सिन्हा अवधेश कुमार राजेश कुमार सिंह मिथुन राज रविकांत चौधरी नौशाद को प्राधिकृत किया गया और निर्णय लिया गया की अधिवेशन की सफलता के लिए कोर टीम का गठन किया जाएगा और पोस्टर बैनर के साथ हजारों की संख्या में पेंशन विहीन कर्मी 13 तारीख को पेंशन चेतना यात्रा और अधिवेशन में भाग लेंगे।

बैठक को संबोधित प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष शमा परवीन, मीडिया प्रभारी मिथुन राज, नौशाद समा, राजेश कुमार सिन्हा सहित कर्मचारी संघ के विकास सिन्हा अवधेश यादव ने भी किया।

जिला कार्यकारिणी के सदस्यों की कम उपस्थिति पर असंतोष व्यक्त किया गया। सामूहिक निर्णय लिया गया कि महाधिवेशन और पेंशन यात्रा में सभी विद्यालयों से 11 चार पहिया वाहन से शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी सभी विभाग के कार्यालयों से पेंशनहीन कर्मी निश्चित रूप से भाग लें और अपनी पेंशन की लड़ाई को मजबूती दें। आज के इस बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular