बीते मंगलवार दिनाँक 6 दिसंबर को उतर प्रदेश के महराजगंज ज़िले मे बूमरैंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 40 से अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। खिलाडियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अलग अलग श्रेणीयों में ज़िले का नाम रौशन किया।
यह प्रतियोगिता आधुनिक बूमरैंग खेल के पूर्वज माने जाने वाले हर्ब स्मिथ एवँ ऑस्कर कर्टस के सम्मान में आयोजित की गई। इस वर्ष फ्रांस मे आयोजित बूमरैंग वर्ल्डकप मे भारत की ओर से खेलने गए सीनियर खिलाड़ी सुनील ऊइके तथा जय सिंह यादव ने खेल के मुख्य स्कोरर की भूमिका निभायी।
एक्यूरेसी श्रेणी में उम्मे हबीबा, मोनिका राव और राजकुमार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। फास्ट कैच श्रेणी में आमिर, मोनिका और नंदनी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान, ट्रिक कैच श्रेणी में अनुराग नायक, हबीबा तथा आमिर, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर,ऑसी श्रेणी में प्रथम स्थान पर आदित्य धरीकार, द्वितीय पर मोनिका एवँ आदित्य यादव के बीच टाई हुआ तथा अरुण यादव ने तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता के दौरान जर्मनी से अंतरराष्ट्रीय बूमरैंग असोसिएशन के अध्यक्ष गुनटर मोलर, ऑस्ट्रेलिया से उपाध्यक्ष रौजर पैरी के संग लगभग 10 अन्य देशों के बूमरैंग खिलाडियों ने लाइव प्रसारण के माध्यम से जुड़कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा उन्हें बधाईयाँ भी दीं।
मुख्य अतिथि के रूप में आनंदनगर पालिका अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कार्यक्रम मे पहुंच कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं एवँ खुद भी बूमरैंग फ़ेंक कर इस रोचक खेल का अनुभव लिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में झाँसी से आयीं शिक्षाविद संगीता फैरो तथा छत्तीसगढ़ से फ़िल्म निर्माता शानू मसीह ने भी अपनी ख़ासी भूमिका निभाते हुए विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवँ सर्टिफ़िकेट से पुरस्कृत किया। खिलाडियों मे काफ़ी जोश और उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर, मास्टरशेफ तथा अमेरीका में डेनियल्स बूमरैंग के फ्रैंचाइजी पार्टनर राजन साफरी ने सभी प्रतिभागियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए ढेरों बधाईयाँ भी दीं।
कार्यक्रम के आयोजक एवँ डेनियल्स बूमरैंग के मालिक डैनियल जोशुआ ने कार्यक्रम का हिस्सा बने अतिथियों का दिली आभार व्यक्त किया तथा आने वाले समय मे अन्य ज़िला एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के होने की सूचना भी दी। कार्यक्रम के दौरान अभिषेक, जॉनसन, शिवाली, फारूख, आसिफ़, हीना, लीडिया, मंजू, रंजीव, कृष्णा संग अन्य कई दर्शक मौजूद रहे।